IPO मार्केट में पैसा लगाने वाले इन्वेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि एक के बाद एक कई कंपनियां अब मार्केट में लिस्ट हो रही हैं.KFintech कंपनी का आईपीओ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है.19 दिसंबर से कंपनी का आईपीओ खुल चुका है. आज इसका दूसरा दिन है और 21 दिसंबर तक आप इसमें पैसा लगा सकते हैं.इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य है कि वह मार्केट से कुल 1,500 करोड़ रुपये इकट्ठा करें. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 347-366 के बीच रखा गया है.एक लॉट में 40 शेयर्स हैं. यानि एक लॉट के लिए आपको 14640 रुपए निवेश करने होंगे.रिटेल इन्वेस्टर्स ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसके लिए इन्वेस्टर्स को 1,90 320 रुपए का निवेश करना होगा.
#IPO #KFintechIPO #KFinTech